गरियाबंद

सीएचसी देवभोग में सभी प्रकार की सुविधाएं
05-Jul-2024 2:49 PM
सीएचसी देवभोग में सभी प्रकार की सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 जुलाई। अपर कलेक्टर अरविन्द पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-देवभोग में सभी प्रकार की सुविधाएं निरंतर जारी है। सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से चल रही है, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं पायी गई है।

प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में सुरक्षा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के कार्य कुशलता पर जो सवाल उठाये गये थे, जाँच के उपरांत सभी आरोप बेबुनियाद पाये गये है। जिसका दस्तावेज का साक्ष्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-देवभोग में पाया गया है। डॉक्टरों के द्वारा लिखित में थाने में जो शिकायत दर्ज किया गया था। उसमे किसी भी प्रकार के आरोप का जिक्र भी नहीं किया गया है, अस्पताल प्रबंधन पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद पाया गया।

प्रशासनिक स्तर पर जो शिकायत अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की गई है, उसका बिन्दुवार जाँच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि योगिराज माखन कश्यप द्वारा स्वीकार किया गया है कि उनके द्वारा डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव किया गया था, जिसके लिए वह क्षमापार्थी है। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-देवभोग में ओपीडी, आईपीडी एवं सभी प्रकार की आपातकालीन सेवा पहले की तरह निरंतर जारी है। इस अवसर पर एसडीओपी बाजीलाल सिंग, एसडीएम हितेश पिस्दा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के समस्त डॉक्टर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news