गरियाबंद

सुंदरकेरा में नववधू सम्मान समारोह
06-Jul-2024 7:39 PM
सुंदरकेरा में नववधू सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 जुलाई। ग्राम पंचायत सुँदरकेरा में नववधू सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सीईओ राजेंद्र पांडे, अध्यक्षता सरपंच किरण चंद्रहास साहू ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में भागवताचार्य प्रहलाद वैषणव चरौदा एवं सहायक वक्ता के रूप में शिक्षक श्रवण कुमार साहू प्रखर थे। विशेष अतिथि के रूप में रोजगार अधिकारी अभनपुर थे।

 कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधान पाठक टीका राम पटेल ने नववधू सम्मान समारोह की औचित्य एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस तरह की कार्य को समाज में जागरण लाने वाले कदम बताया।

मुख्य वक्ता प्रहलाद वैष्णव ने कहा कि यदि घर को स्वर्ग बनाना है तो बहुओं को मायके की बड़ाई और ससुराल की निंदा करने से हमेशा बचना चाहिए। गांव के ग्राम पुरोहित ऋषि दुबे ने बहुओं को समझाया कि हर बहू बेटियों को चाहिए कि अपनी दिनचर्या की आदत में सुबह घर आंगन की सफाई और शाम मां तुलसी के पौधे में दीपक जलाना कभी न भूलें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच किरण साहू ने कहा कि नारियां दो कुल का भार वहन करती हैं, इसलिए उसे बेटी और बहू का सम्मान मिलता है। शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने मानस के विविध प्रसंगों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से माता सीता ने विषम परिस्थितियों में भी अपना निज कर्तव्य का पालन करते हुए बेहतरीन तरीके से परिवार एवं जीवन प्रबंधन किया। वह हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है, उसी तरह हमें भी प्रबंधन आने चाहिए।

कार्यक्रम को बिसौहा राम साहू, वरिष्ठ समाजसेवी ने भी संबोधित किया। नत्थू राम साहू ने बताया कि हमारा गांव आदर्श कैसे बनें और हम अपने आप को और बेहतरीन इंसान कैसे बन सकें यह हम सभी का सामूहिक चिंतन होना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुँदरकेरा द्वारा नववधुओं को अंग वस्त्र, श्रीफल एवं नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालों में नव वधू हिना साहू, राधा साहू, टिकेश्वरी साहू, नारायणी तारक, पुष्पा तारक, टेमिन पटेल, वीणा साहू, कल्याणी तारक प्रमुख थे। कार्यक्रम में कमलेश यादव, टीकाराम पटेल, भुनेश्वर साहू, रामधन साहू, बिसोहा साहू, देवनाथ साहू, सरपंच किरण साहू, मालती साहू, तोरण साहू, रामा पटेल, ब्रह्मानंद पटेल, अनिल साहू, दयानंद देवांगन, लोकेश बारले, खेवन टंडन, रोजगार सहायक सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news