धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जुलाई। व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए शहर के 4 केंद्रों में परीक्षा संचालित की। इनमें शामिल होने 1780 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 40 फीसदी 719 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 60त्न ने ही परीक्षा दिलाई है।
व्यापमं ने रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा ली। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए। इसके बावजूद कई परीक्षार्थी देरी से भी पहुंचे, जिस कारण केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। केंद्रों में सुबह 9.30 बजे से प्रवेश दिया गया, जो 10.15 बजे तक चला। इस दौरान परीक्षार्थियों की जांच भी हुई। इसके बाद केंद्र पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला। नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश देने 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें नर्सिंग अभिक्षमता, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी के 20-20 अंकों के सवाल पूछे गए। माइनस मार्किंग नहीं होने पर सभी सवालों के जवाब दिए। सवालों में टीकाकरण के शुरुआती अग्रदूत थे- चीनी, यूनानी, मिस्त्र, मेसोपोटामियावासी। कुष्ठ रोग को और क्या कहा जाता है- डेरियर रोग, सोरासिस, खुजली, हेनसेन रोग आदि सवाल नर्सिंग से संबंधित पूछे गए।
4-4 पर्यवेक्षक किए थे नियुक्त
बीते दिनों हुई टीईटी की परीक्षा में लेटलतीफी को लेकर जिले के नोडल अधिकारियों ने सर्तकता बरती। परीक्षा के लिए समन्वयक डॉ. श्रीदेवी चौबे, डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केंद्र पीजी कॉलेज द्वारा 4 पर्यवेक्षक और जिला नोडल अधिकारी द्वारा 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी केंद्रों में मौजूद रहे।
4 केंद्रों में इस प्रकार परीक्षार्थी नदारद रहे
केंद्र- पंजीयन- उपस्थित- अनुपस्थित
बीसीएस पीजी कॉलेज- 500- 293- 207
शिव सिंह वर्मा स्कूल- 450- 261- 189
डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल450- 276- 174
नत्थूजी जगताप स्कूल- 380- 231- 149
कुल- 1780- 1061- 719