राजनांदगांव

पुलिस ने व्यापारी का गुमा बैग ढूंढकर लौटाया
16-Jul-2024 4:00 PM
पुलिस ने व्यापारी का गुमा  बैग ढूंढकर लौटाया

सीसीटीवी कैमरे की ली गई मदद

राजनांदगांव, 16 जुलाई। जिला कार्यालय के पास बिजली सामान का दुकान लगाने वाले व्यापारी का सामान घर जाने के दौरान कहीं गिर जाने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त व्यापारी के सामान को बरामद कर वापस लौटाया। उक्त बिजली सामान व्यापारी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय भारती साहू निवासी रेवाडीह वार्ड नं. 22 ने थाना पहुंचकर सूचना दिया कि जिला कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे बिजली सामान का दुकान लगाता हूं। दुकान को बंद कर घर जा रहा था। थैला मोटर साइकिल के पीछे बांधा था, जो घर जाने के बाद पता चला कि बैग का कहीं रास्ते में गिर जाना बताया। सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ भेजकर कलेक्टोरेट, अंबेडकर चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें एक व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर चौक से प्रार्थी के गिरे बैग को उठाकर अपने साथ ले गया। अज्ञात व्यक्ति की मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया गया। अज्ञात व्यक्ति को थाना बुलावाकर गुम बैग जिसमें प्रार्थी का 10 एमरजेंसी लाईट, 8 टार्च, 4 बल्ब, पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज इत्यादि रखा था, जिसे ढूंढकर प्रार्थी को सौंपा गया। इस पर प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर सभी स्टाफ  को धन्यवाद दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news