गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। वक्ता मंच द्वारा राजधानी रायपुर के गुरु घासीदास अकादमी में रचनाकार सम्मान एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य विश्वविद्यालय भिलाई के पूर्व कुलपति डॉ. एल एस निगम थे। अध्यक्षता सुरेंद्र रावल वरिष्ठ साहित्यकार बस्तर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में के पी सक्सेना दूसरे, टीके भोई, सुरेश शुक्ला व प्रदीप वैद्य उपस्थित थे। रचनाकार सम्मान समारोह में प्रयाग साहित्य समिति राजिम से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार तुकाराम कंसारी व संतोष सेन व्यंग्यकार का उनके दीर्घकालीन साहित्य सेवा हेतु साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया। साहित्यकार तुकाराम कसारी व संतोष सेन के सम्मानित होने पर अंचल के साहित्यकारों में हर्ष की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रयाग साहित्य समिति के टीकम चंद सेन गोकुल सेन, संतोष कुमार सोनकर मंडल, जितेंद्र सुकुमार, सरोज, कल्याणी कंसारी, डॉ. राजेंद्र गदिया, अशोक गंगवाल, संजय बंगानी, डॉ. मुन्ना लाल देवदास, पुरुषोत्तम चक्रधारी, सुनील साव, संजय शर्मा, डॉ. मनोज मिश्रा सहित अनेक लोग शामिल हैं।