बस्तर

सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम
28-Jul-2024 10:21 PM
सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 जुलाई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ द्वितीय वाहिनी केरिपुबल द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर स्नह्रक्च  दुलेर व स्नह्रक्च  मुरकराजकोण्डा में रतिकांत बेहरा कमाण्डेन्ट के निर्देशन में वृहंत पौधारोपण कार्यकम, ग्रामवासियों हेतु निशुल्क इलाज शिविर में किया गया, साथ ही ग्रामीणों को  दैनिक आवश्यकता के समान जैसे बैग,उन्नत बीज,खेलकूद आदि का सामान छाता,साड़ी लुंगी आदि का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर स्नह्रक्च दुलेर में रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, पीरदान सहा. कमा., सारंग सहा.कमा. उपस्थित थे,  स्नह्रक्च  मुरकराजकोण्डा में समस्त कार्यक्रम भास्कर भट्याचार्य उप कमा के नेतृत्व में प्रज्वल सहायक कमा. व निरी. अन्जनया राजू के सहयोग से किया गया।

वाहिनी मुख्यालय में भी कैम्प के आसपास वृक्षारोपण कार्यकम व स्वच्छता अभियान निकाला गया, उसके अतिरिक्त रामाराम व चिन्तागुफा में भी नि.जीडी विष्यु देव वर्मा व राजीव कुमार के निर्देशन में रोपण व स्वच्छता कार्यकम पर आयोजित किया गया। 

स्नह्रक्च दुलेर में अखण्ड रामायण का कार्यकम आयोजित किया गया। शाम में खेलकूद, सास्कृतिक कार्यकम, बड़ा खाना भी आयोजित किया गया।

 वाहिनी मुख्यालय में कमांडेन्ट रति कांत बहेरा के निर्देशन में पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर- क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया गया, गार्डन द्वारा सलामी दी गई।

 इस अवसर पर अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी,  टी.सैमसन राजू उप. कमांडेन्ट एवं ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा, कमांण्डेन्ट उपस्थित रहे, इसके उपरांत वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news