दन्तेवाड़ा
दावा-आपत्ति 2 तक
29-Jul-2024 2:29 PM
दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के द्वारा ग्राम कारली प.ह.नं.09 तहसील गीदम स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 3030 रकबा 0.5000 हे. में डिजिटल प्लेनेटेरियम निर्माण हेतु भूमि आबंटित किया गया है।
जिसके लिए नक्शा खसरा की प्रतियां भी प्रस्तुत की गई है। अत: उक्त संबंध में जिस किसी व्यक्ति, संस्था को कोई दावा आपत्ति हो तो न्यायालय में सुनवाई हेतु निहित तिथि 2 अगस्त तक सक्षम दावा, आपत्ति स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।
साथ ही नियत अवधि बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।