धमतरी

15वें वार्षिक आमसभा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
29-Jul-2024 3:10 PM
15वें वार्षिक आमसभा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जुलाई। शिक्षक संवर्ग साख सहकारी समिति मर्यादित की वार्षिक आमसभा का आयोजन आमातालाब रोड स्थित झिरिया धोबी समाज भवन में हुआ। इस दौरान 10वीं, 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया। इसके बाद सचिव कौशल चंद्राकर ने प्रतिवेदन का वाचन किया।

अध्यक्ष मेघनाथ साहू द्वारा समिति के प्रस्ताव को आमसभा में उपस्थित सदस्यों के बीच अनुमोदन के लिए पटल में रखा। ऋण राशि को 5 लाख से बढ़ाकर अधिकतम 7 लाख करने, ऋण अवधि को 5 वर्ष के स्थान पर 6 वर्ष करने, आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करने व सभी अंशधारक सदस्यों को प्रति अंश 10 प्रतिशत लाभांश प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों ने पारित किया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय उमावि डाही हेमन सोनवानी थे। इस अवसर पर देवनाथ साहू, रामबगस गंगबेर, लोकेश पांडे, चुरामन लाल कुंभज, हेमंत डेकाटे, कौशल चंद्राकर, राजेंद्र यादव, बलराम तारम, फनेंद्र कुमार शांडिल्य, भगवती प्रसाद सोनी, शिशुपाल ध्रुव, रूपेश साहू, योगेंद्र साहू, किशन पटेल, चोवाराम चंद्राकर, ज्ञानेश्वर सिन्हा, नारद देवांगन आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 10वीं में जिले से प्रथम आयुष सोनकर, द्वितीय अक्षत सिन्हा, पीयूष कुमार, 12वीं में प्रथम समीर कुमार, द्वितीय भूपेश कुमार को नकद राशि व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। पालक सदस्यों के बच्चों में 10वीं से उमेश कावड़े, आर्यन साहू, खोमेश साहू, 12वीं से हेमंत कुमार, गगन गजेंद्र, सत्यप्रकाश साहू को भी सम्मानित किया गया। समिति की ओर से सदस्य उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया, जिसमें गणेश प्रसाद साहू, रामकुमार साहू, महेश्वरी सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार पारीक, रूपेश कुमार साहू, गौतम साहू, रामबगस गंगबेर, करुणा सोनबेर, मन्नूलाल देवांगन हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news