बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई। बस्तर जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सडक़ हादसे में दो लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी, वहीं साथ में बैठा एक युवक घायल हो गया, जिन्हें 108 की मदद से मेकाज में भर्ती किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले ऋषभ शर्मा अपने दोस्त धनराज को लेकर बुलेट वाहन में 27 जुलाई को जैबैल गए हुए थे, जहाँ से काम खत्म कर वापस 28 को अपने घर जगदलपुर आ रहे थे कि छोटे देवड़ा और डोडरेपाल के पास अचानक से मवेशियों का झुंड आने से उसे बचाने के चक्कर में गिर पड़े, जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से पहले महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से घायलों को मेकाज लाया गया।
यहां उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त का अब भी उपचार चला रहा है, वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का हॉस्पिटल आना शुरू हो गया।
वहीं दूसरी घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है, जहाँ थाना बुरगुम निवासी मासों मुचाकी पिता हिड़मे अपने दोस्त मनकू पोयाम के मामा घर कोडेनार गया हुआ था, वहां से वापस लौटने के दौरान रविवार की रात को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए 108 की मदद से किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उसे मेकाज रेफर किया गया।
मेकाज पहुँचने के बाद उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, घटना के बाद सोमवार को दोनों युवकों के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।