बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई। शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन शा. उ. मा. विद्यालय डमरू में इको क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत बच्चों को शाला में नियमित रूप से पढ़ाई करने ,शाला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, बच्चों के नाखून, बाल,कपड़े आदि की जाँच कर प्रतिदिन नहाकर आने एवं साफ-सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया गया। शाला परिसर में पौधारोपण हेतु विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया एवं उनके सहयोग से एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू ने बताया कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा नीम, आम, अशोक, नारियल, अमरूद, करन, पीपल, जामुन, बेल, बरगद इत्यादि पेड़ों का रोपण उपयोगिता की दृष्टि से यथा स्थान किया गए। साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री भानू राम श्रेय, व्याख्यातागण मुंशी राम साहू, कृपासिंधू बघमार,राजेश कुमार साहू, डॉ. जगदीश हीरा साहू, मनोहर लाल साहू, हेमंत राम साहू, सुरेन्द्र पैकरा, खंभन लाल पैकरा, चन्द्रशेखर पटेल, चन्द्र राम साहू, हरीश कुमार मिरी, चन्द्रशेखर साहू, स्मिता चंदेल व्याख्याता, लता वर्मा, गायत्री देवांगन, मंजू डहरिया सहित विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही।