गरियाबंद

नवापारा में तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की बैठक
30-Jul-2024 3:31 PM
नवापारा में तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की बैठक

 राजस्व अभिलेख सामान्य त्रुटि सुधार के लिए योजना तैयार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जुलाई।
नवापारा तहसील कार्यालय में तहसीलदार, आर आई और पटवारियों की बैठक संपन्न हुई। नवापारा प्रभारी तहसीलदार आलोक वर्मा ने बताया कि रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में किसानों को राजस्व अभिलेख में होने वाले त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। 

तहसीलदार वर्मा ने बताया कि राजस्व अभिलेख के त्रुटि को सुधार करने के लिए प्रत्येक गांव में बी1 का पठन कर त्रुटियों को चिन्हाकित किया जाएगा। जिसका प्रतिवेदन तहसील में भेजेंगे। इस प्रतिवेदन पर प्रकरण दर्ज कर उसका निराकरण किया जावेगा। इससे किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। उक्त कार्य पटवारियों द्वारा जारी कर लिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि अभी तक 400 त्रुटि चिन्हांकित भी कर ली गई है। 

ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले सामान्य नाम, गांव, जाति सुधारने का अधिकार तहसीलदारोंं को मिला है। जिसे राजस्व विभाग अभियान के रूप में लेकर कार्य योजना बनाई है। जिससे जनमानस को लाभ मिल सके। बैठक में नायब तहसीलदार अशोक जंघेल के अलावा तहसील क्षेत्र के आरआई और पटवारी उपस्थित थे। बैठके बाद सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा तहसील परिसर में पौधा रोपण भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news