धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जुलाई। कांग्रेस नेत्री तारणी नीलम चन्द्राकर ने बदहाल सडक़ों की हकीकत उजागर करते हुए आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी दूर करने की मांग उठाई है।
ज्ञात हो कि पहली बारिश में ही क्षेत्र की सडक़ों की हालत बदहाल हो गई है। विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर ने प्रशासन को लिखे गए पत्र में बताया कि विगत 10 दिनों लगातार बारिश होने से कुरुद विधानसभा के विभिन्न मार्गो की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है। राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खुद को विकास पुरूष कहलाने वाले विधायक के निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी से अरौद रोड की हालत बहुत ही पस्त है।
रास्तें भर बड़े -बड़े गड्डे बन गए हैं, और गड्डों में पानी भरा हुआ है। मेघा से अरौद खैरझिटी मार्ग, बड़े करेली मुख्य मार्ग, अरौद से गिरौद सौगां मार्ग, चरमुडिया से गोबरा सिवनी कला, चरमुडिया से भोथली, मेडरका परसवानी, चर्रा से कातलबोड, सिधौरी से मंदरौद, नारी से चारभाठा, गुदगुदा सिरसिदा परखदां मार्ग सहित अधिकांश ग्रामीण सडक़ों का बुरा हाल है।
कई सडक़ों में बड़े -बड़े गड्डे बन गए हैं, इनमें भरे पानी में लोग मछलीपालन कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री ने बताया कि जो सडके जो 6 माह पहले गारंटी योजना के तहत बनी थी वें साल पूरा होने से पहले ही खस्ताहाल हो गई है। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और जल्द से जल्द इन सडक़ों का मरम्मत होना चाहिए। जिला पंचायत सभापति ने कहा कि स्थानीय सत्तासीन नेता विकास का ठिंढोरा पिटने में व्यस्त हैं, लेकिन सडकों की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है। कुरूद क्षेत्र के सडक़ों कि खस्ताहाल स्थिति बता रही है की क्षेत्र में कितना विकास हो रहा है।
प्रशासन के आंखों के सामने भाजपा के शूरवीर रेत के अवैध खनन परिवहन में व्यस्त हैं। दिन रात ओवर लोड वाहने सडक़ों को रौंद रही है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है जो इस अवैध रेत उत्खनन के धंधे में रोक लगा सकें। तेज तर्रार महिला नेत्री ने प्रशासन को चेताया है कि जल्द ही क्षेत्र की खराब सडक़ों को सुधारा नहीं गया तो कांग्रेस आंदोलन का रास्ता चुनेगी।