रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जुलाई। नगरीय निकायों में प्रतिमाह वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोने, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी एवं रायगढ़ जिला अध्यक्ष अरूण राठौर तथा जिला महामंत्री संदीप पटेल के नेतृत्व में आज समस्त नगरीय निकाय के नियमित कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष अरूण राठौर का कहना है कि निकायों में वेतन समस्या का समाधान शासन स्तर से करने एवं पुराना पेंशन लागू करने को लेकर 29 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे और कलेक्टोरेट में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जिला रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ की ओर से कहा गया है कि प्रत्येक महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही अन्य विभागों की तरह नगरीय निकायों में पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू की जाए। निकायों के उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिका खरसिया, नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर,लैलूंगा, धर्मजयगढ़ और घरघोड़ा के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।