बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जुलाई। अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में आरोपी पकड़ाया। रेलवे में सफाई कर्मी के रूप में आरोपी काम करता है। आरोपी से 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 50,000/-रूपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विशाखापट्नम - किरंदुल ट्रेन में बैठा है, अपने पास पिट्टू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक कौशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकडक़र, पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कुमार पनिग्राही अलडिय़ा ओडिशा का होना बताया।
उसके पास में रखे एक पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर 5 किलोग्राम गांजा मिला। इस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक जवाब नहीं दिया तथा उक्त गांजा को कोरापुट ओडिशा से किरंदुल बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताया। थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।