दन्तेवाड़ा

गांजा तस्करी, 2 बंदी
31-Jul-2024 11:41 AM
गांजा तस्करी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 जुलाई। गीदम पुलिस ने अवैध रुप से गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों से 5.03 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा लेकर नकुलनार से गुमडा होते हुए गीदम की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक संजय यादव के हमराह में थाना स्टाफ की टीम गठित की।

 टीम द्वारा गीदम गुमड़ा मार्ग पर  नाके बंदी कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन. 5861 में एक बोरी में रखे गांजा के साथ दो व्यक्तियों दीपक कुमार एवं हिमांशु पाण्डेय निवासी नकुलनार दन्तेवाड़ा को पकड़ा।

एनडीपीएस एक्ट एवं नवीन कानून (बीएनएस) के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से एक बोराी में रखे 3 पैकेट कुल वजन 5.03 किग्रा  गांजा एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन5861 संयुक्त कीमती 75000/रू. जब्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 20(बी) एव बीएनएस की धारा 3(5) के तहत् एफआईआर. दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news