कोरबा

इलाज में लापरवाही के मामले में डॉक्टर को शो-कॉज़ नोटिस, वेतन रोकने का आदेश
31-Jul-2024 1:03 PM
इलाज में लापरवाही के मामले में डॉक्टर को शो-कॉज़ नोटिस, वेतन रोकने का आदेश

कोरबा, 31 जुलाई। कोरबा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के डॉक्टर दुष्यंत कश्यप को स्वास्थ्य विभाग ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। साथ ही डॉक्टर का वेतन रोकने का आदेश भी पारित किया गया है। यह कार्रवाई रात के समय अस्पताल में मौजूद न रहने की वजह से की गई है। इसके अतिरिक्त, एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को भी नोटिस भेजा गया है। दोनों पर अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने का आरोप है।

हाल ही में सांप के काटने और छात्रावास में रहने वाले दो बच्चों के पैर में मरे हुए सांप का अंश चुभने की घटनाएं सामने आईं। इन दोनों मामलों में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में अनुपस्थित थे, केवल वॉर्ड ब्वॉय अस्पताल में मौजूद था। इस लापरवाही के चलते पीड़ितों के परिजनों ने विरोध किया और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और शोकॉज नोटिस जारी किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. एस. एन. केसरी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के डॉक्टर दुष्यंत कश्यप को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही, अन्य संबंधित कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news