धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जुलाई। ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह सामान देकर लौट रहा था, तभी कनेरी के पास खड़ी जेसीबी से टकराने से मौत हो गई। मृतक धमतरी लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार बेंद्रानवागांव निवासी टेलेंद्र ध्रुव (22) ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे गुरूर की ओर से वह वापस अपनी बाइक से लौट रहा था। कनेरी के पास सडक़ किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गया। 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। डिलीवरी कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का डिलीवरी सेंटर अंबेडकर चौक धमतरी में खुला है, जिसमें टेलेंद्र करीब 2 माह से काम कर रहा था। वह गुरूर की ओर से सामान डिलीवरी कर वापस लौट रहा था, तभी हादसा हुआ।