महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जुलाई। चालू खरीफ सीजन के लिए फसल बीमा को लेकर जिसे के किसानों के पास आज मात्र 31 का जुलाई का ही समय शेष रह गया है। आज एक दिन ही किसान फसल बीमा सकते हैं। जिले के कुल 73823 ऋणी कृषकों में आज तक 69166 कृषकों ने फसल बीमा . करा लिया है। अब केवल कुछ ही किसान शेष रह गए हैं जो अंतिम दिन बीमा का आवेदन जमा कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 73823 कृषकों में 69166 किसानों के 97237.80 हेक्टेयर का बीमा हुआ है। जिसमें 46980.89 बीमा धन है। सहकारी बैंकों के माध्यम से एग्रीकल्चर एंश्योरेंस, कंपनी इंडिया लिमिटेड द्वारा 939.55 रूपए प्रीमियम के तौर पर राशि काटी जाती है। इधर 4439 किसानों ने बीमा को लेकर असहमति पत्र दे दिया है।
जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार फसल बीमा का लाभ मिलने की वजह से पिछले कुछ सालों में बीमा कराने वाले कृषकों की संख्या में इजाफा होने लगा है। पूर्व वर्षों में बीमा का मतलब कृषक समझ नहीं पा रहे थे। लेकिन 2 साल पूर्व अतिवृष्टि, सूखा की मार की वजह से नुकसान के बाद बीमा का लाभ मिलने की वजह से किसानों की फसल बीमा में रूचि बढ़ी है। केवल धान ही नहीं अन्य फसलों जैसे कोदो,कुटकी, दलहन-तिलहन को भी लेकर किसान बीमा में रूचि दिखा रहे हैं।
आंकड़े बताते हैं कि कोमाखान में सर्वाधिक 11456 किसानों ने फसल बीमा कराया है। जबकि जिला मुख्यालय महासमुंद में 2273 किसानों ने बीमा कराया। इस वर्ष खरीफ सीजन में कुल 77259 किसानों को अब तक 378.6 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया जा चुका है। जबकि लक्ष्य 498 करोड़ का है। खाद का लक्ष्य 61500 टन है। इनमें 4264 टन 51268 टन खाद भंडारित है।
समितियों में 42485 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। समितियों में कुल 8783 टन खाद शेष है। इधर बीज का 46150 लक्ष्य था इनमें से 30729 क्विंटल वितरण किया जा चुका है, 29962 क्विंटल शेष है।
गत वर्ष 336.32 करोड़ का ऋण 68248 किसानों को वितरित किया गया था। इस साल अब तक फसल बीमा कराने जैसी स्थिति नहीं है। जितने किसान आए सभी का बीमा हो चुका है। कुछेक किसान यदि छूट गए होंगे, उनका आज अंतिम दिन बीमा हो जाएगा। हमारे पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है। डीएपी की थोड़ी किल्लत है। लेकिन शीघ्र मंगा लिया जाएगा- जीएन साहू, प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक महासमुंद।