धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जुलाई। जिले में 2 दिन बारिश थमने के बाद मंगलवार को फिर से बारिश शुरू हो गई है। गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में हल्की बारिश से नदी-नालों से होकर बांध में पानी पहुंच रहा है। 32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 27.023 टीएमसी पानी भर चुका है। बांध में अभी भी 8 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही है।
बांध का जलस्तर 347.12 मीटर पर है, जबकि बांध को पूर्ण स्तर तक भरने में 348.70 मीटर पानी चाहिए होता है। बांध को क्षमता के अनुरूप भरने में 5 टीएमसी पानी और चाहिए। बांध में पानी की आवक को देखते हुए यहां के पेन स्टाक गेट से पनबिजली बनाने 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा एचआर गेट से भिलाई नहर के लिए 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
किसानों को घोषणा पत्र देने का आज अंतिम तारीख
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पोर्टल खुल गया है। किसानों को 31 जुलाई तक फसलों का बीमा कराना होगा। फसल बीमा कराने के लिए किसानों को घोषणा पत्र देना होगा। यदि नहीं दिया तो योजना में शामिल माना जाएगा। इधर बीमा की राशि में बीते साल से 2 हजार की बढ़ोतरी की है। बीते साल 58 हजार थी, जो अब 60 हजार हो गई। प्रति हेक्टेयर 1200 का प्रीमियम जमा करने पर किसानों को 60 हजार रुपए बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी। जिले में 1 लाख 38 हजार 640 हेक्टेयर में धान की फसल लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा अन्य फसलों का लक्ष्य निर्धारित किया है। किसानों को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए फसल बीमा भी कराया जा रहा है। किसानों के पास अब एक ही दिन यानि आज बीमा कराने का अंतिम मौका है।
31 जुलाई तक ही किसानों का फसल बीमा होगा। इसके बाद पीएम फसल बीमा पोर्टल को लॉक कर दिया जाएगा। किसानों को बीमा कराने के लिए घोषणा पत्र संबंधित क्षेत्र के बैंक में जमा करने होंगे। ऐसे किसान जो फसल का बीमा नहीं कराना चाहते उन्हें भी घोषणा पत्र भरकर जमा करना होगा। कृषि विभाग अनुसार फसल बीमा योजना अंतर्गत धान सिंचित, धान असिंचित, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी, मक्का, अरहर और रागी फसल का बीमा किया जाएगा।