गरियाबंद

कार्यकर्ता नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ले- विधायक
31-Jul-2024 3:11 PM
कार्यकर्ता नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ले- विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के कार्य समिति की बैठक सामुदायिक भवन नेहरू गार्डन के पास संपन्न हुई।

बैठक में विशेष रूप से पुर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू सहित अन्य नेता गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि प्रदेश के साय सरकार ने गरीबों, युवाओं, किसानों के अलावा सभी वर्गों के लिए कार्य योजना बनाकर अनेक विकास परक योजनाएं संचालित कर रही है। जिसे सभी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी पुर जोर मेहनत करे।  कार्यकर्ता अभी से चुनाव के लिए जुट जाएं वार्डों में घर-घर संपर्क कर वार्ड वासी के सुख-दुख में सहभागिता निभाते हुए उन्हें सरकार के योजनाओं की जानकारी देवे। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करेंगे तभी मंजिलें मिलेगी, उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार ने चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नगरीय निकाय चुनाव में महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के चुनाव पद्धति में बदलाव लाकर अपने चहेतो को लाभ पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि नवापारा रेलवे के प्रभावित लोगों की व्यवस्थापन की कार्रवाई चल रही है उन्हें व्यवस्थित स्थान दिलाया जाएगा।  कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के युधिष्ठिर चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,परदेसी राम साहू,किशोर देवांगन,अशोक गंगवाल,रमेश पहाडिय़ा,डॉ निमाई विश्वास,दयालु राम गाड़ा,प्रशन्न शर्मा,बाबी चावला,मायाराम साहू, नागेंद्र वर्मा,संजय साहू,नवल किशोर साहू,मुकेश ढीढी, कैलाश तिवारी, मनीष देवांगन,ईश्वरी देवांगन, दुकालुराम चक्रधारी, ईश्वर देवांगन,मुकुंद मेश्राम,बल्लू सोनी,संजय साहू, सौरभ सिंटू जैन,डॉ रमेश सोसायटी, मुश्ताक सुलडा़,अकरम रिजवी़,देहुती साहू,नंदिनी साहू,साधना सौरज,तनु मिश्रा,किरण सोनी,धनमती साहू,हर्षा कंसारी, संतोषी कंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भुपेन्द्र बल्लू सोनी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news