बलौदा बाजार
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया पौधरोपण
31-Jul-2024 3:20 PM
भाटापारा, 31 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय आवाहन प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजना एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम एवं 27 जुलाई को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
डॉ.अब्दुल कलाम ने भारत में बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास में अहम भूमिका निभाई और उन्हें ‘मिसाइल मैन’ के नाम से जाना जाने लगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाम गोस ने डा.अब्दुल कलाम जी के व्यक्तित्व जीवन उनकी शिक्षा पर परिचर्चा किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रजा, मोहम्मद रशिद ,मोहम्मद सिफतेन हैदर, मोहम्मद मोइन रजा, मोहम्मद जमील, बबलू पेंटर उपस्थित थे।