धमतरी

क्लार्ट मैप के आधार पर जल संरक्षण से संबंधित कार्य करने निर्देश
31-Jul-2024 3:59 PM
क्लार्ट मैप के आधार पर जल संरक्षण  से संबंधित कार्य करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जुलाई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत जनपद पंचायत के स्वीकृत कार्य एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों को प्राप्त राशि के व्यय की विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड,  नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के स्वीकृत कार्य जैसे सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य, रंगमंच निर्माण कार्य, एकीकृत सुविधा केन्द्र निर्माण, चौक निर्माण के भौतिक रूप से पूर्ण कार्यों को माह अगस्त तक पूर्ण कराते हुए यूसी, सीसी जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश सीईओ जिपं ने दिए। 

इन कामों की समीक्षा की गई 
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्य जिसमें रंगमंच निर्माण, बाजार शेड निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, सांस्कृतिक कला मंच निर्माण कार्य, एकीकृत सुविधा निर्माण कार्य, स्वागत गेट निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला में आहता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत में आहता निर्माण कार्य के सभी प्रगतिरत कार्यों को माह सितम्बर तक पूर्ण कराने सर्व जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया। स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत लघु मरम्मत कार्य अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्राथमिक शाला सांकरा, चिंवर्री में पूर्ण कार्यों का यूसी, सीसी जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला करैहा में प्लास्टर कार्यों में गति लाने तथा समय अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

सामुदायिक स्थल में कचरा कलेक्शन 
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा हुई। सामुदायिक स्थल में कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने कहा गया तथा महाभियान चलाकर प्रत्येक माह कम से कम 2 बार कचरा कलेक्शन का कार्य कराये जाए, इससे गांव में स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। 15 अगस्त तक ग्रीन आर्मी स्वच्छता,बिहान समूह की महिलाओं के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कचरा कलेक्शन कार्य तथा स्वच्छता शुल्क  की वसूली प्राथमिकता के साथ कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों का आवास संबंधित दस्तावेज जिला कार्यालय को प्रेषित किये जाने निर्देशित किया गया। पी.एम.-जन मन के तहत ग्राम पीपरहीभर्री एवं मसान डबरा के हितग्राहियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना अनुसार प्लानिंग करने स्वयंसेवी संस्था प्रदान को निर्देशित किया गया। मॉडल आवास मसानडबरा का प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित करने कहा गया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news