रायगढ़

नगर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान
01-Aug-2024 2:11 PM
नगर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 अगस्त। शहर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान हैं। तेज रफ्तार भारी वाहनों के आने-जाने से खतरा और बढ़ गया है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही भारी वाहनों का आवागमन जब से लैलूंगा नगर के भीतर से शुरू हुआ है लोगो की जान की खतरा बढ़ गया है वहीं कई लोगों की भारी वाहनों की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

शहर के भीतर भारी वाहनों को तेज रफ्तार में दौड़ाया जा रहा है आज रात्रि में लगभग 9 बजे लैलूंगा के राइस मिलर विकास मित्तल की गाड़ी को पीछे लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारी जिसके बाद भारी वाहन भागने लगा था परंतु शहर के अंदर ही वाहन को रोक लिया गया रोकने पर पता चला की वाहन चालक शराब के नशे में था ठोकर इतनी जबरजस्त की वेन्यू कार की पीछे के परखच्चे उड़ गए हालांकि अनहोनी होने से बच गई जिसके बाद अक्रोशित लोगो ने गाडिय़ों की आवागमन बंद कर दिया और पुलिस के साथ तहसीलदार एस डी एम को मौके पर आने मजबूर के दिया काफी समय तक सडक़ बाधित रही गौरव पथ के दोनो तरफ गाडिय़ों की लंबी लाइन लगी रही अक्रोषित लोगों की मांग था की भारी वाहनों को शहर के अंदर से आना जाना बंद कराए साथ शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को प्रतिदिन चेकिंग करते हुए कार्रवाई करने की मांग किया गया, वहीं स्कूल टाइम के समय भारी वाहनों को शहर के बाहर रोकने की मांग की है।  मौके पर एस डीएम के आने के बाद काफी हु हल्ला के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित भिड़ ने रास्ता खाली किया एवं कार को ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस जब्ती बनाकर वाहन चालक के उपर 185 का कार्रवाई की गई है।

जब से भारी वाहनों की आवाजाही शहर के अंदर होने लगे है जब से कई लोगों की मौत सडक़ दुर्घटना से हुई है। कई बार प्रशासन को आवेदन देकर भारी वाहनों को शहर अंदर प्रवेश बंद कराने निवेदन किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया वही भारी वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों की हौसले बुलंद हो गए हैं इसलिए चालक बेखौफ होकर वाहन दौड़ाते हैं। शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news