धमतरी
बिजली कटौती बिजली बिल में बढ़ोतरी की विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
01-Aug-2024 2:28 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त। बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि, अघोषित बिजली कटौती, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। नगरी में स्थित छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के सामने युवा कांग्रेस ब्लॉक नगरी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान युवा कांग्रेस ने बड़े हुए बिजली बिल को जलाया और छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमके नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसाध्यक्ष सोनू चौहान, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक बंजारे,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे,दीपक बिसेन,रेणुका शर्मा,अनुसुइया साहू,जियाऊदीन रिज़वी,सत्यम भट्ट,अंकुश देवांगन, इशू अली, गीतेश साव, अरविंद यादव, बीरबल नगर्ची, राकेश नेताम,चैतन्य साहू,रूपेश साहू आदि उपस्थित रहे।