गरियाबंद
शराब पीकर वाहन चलाने के 4 प्रकरणों पर कार्रवाई
01-Aug-2024 2:49 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अगस्त। यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल की कार्रवाई के दौरान 04 व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे ब्रीथ एनालाइजर से चेक किया गया। प्राप्त ऐल्कोहल के मात्र के आधार पर 185 एमवी एक्ट (शराब पीकर वाहन चलाना) के तहत चारों व्यक्तियों से अलग अलग 41000 रुपए की कुल चलानी कार्रवाई किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल की कार्रवाई के दौरान जुम्मन दीवान 11000 फाइन, शेष कुमार कश्यप 10,000 फाइन, मनोज कुमार ध्रुव 10,000 फाइन व गोविंद ध्रुव 10,000 फाइन इस प्रकार कुल 41,000 रूपये फाइन की कार्रवाई किया गया। सभी प्रकरण में वाहन चलाने वाला व्यक्ति शराब का सेवन किया हुआ पाया गया, जिसे ब्रीथ एनालाइजर से चेक किया गया। प्राप्त ऐलकोहल के मात्र के आधार पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।