रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त। एनटीपीसी लारा के सहायक संचालक के सूने मकान से लाखों के जेवरातों की हुई चोरी। अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम। सीसीटीवी कैमरे में नजर आए 4 आरोपी नजर आए।
जिले के पुसौर ब्लाक में संचालित एनटीपीसी लारा में बतौर यूपीएल सहायक संचालक के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के सोनें चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम लारा में संचालित एनटीपीसी लारा में युपीएल मे सहायक संचालक के रूप में कार्यरत राजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: ओडिशा के राउरकेला सुंदर का रहने वाला है। वह वर्तमान में सीक्यू 03-106 एनटीपीसी लारा मैत्रीनगर टाउनशीन में रहता है।
पीडि़त ने बताया कि वह 11 जुलाई को एक कार्य के सिलसिले में अपने स्थाई निवासी राउरकेला गया हुआ था। इस दौरान उसने घर की एक चाबी उनके यहां काम करने वाली बाई रजनी कांट को निवासी तरडा का दिया था। 21 जुलाई की सुबह साढ़े 9 बजे घर में काम करने वाली बाई ने उसे फोन कर बताया कि उनके घर के सामने का दरवाजा टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही साथ घर की आलमारी भी खुला हुआ है।
इस घटना की सूचना मिलते ही राजेश प्रसाद श्रीवास्तव तत्काल रायगढ़ पहुंचकर अपने निवास पहुंचकर देखा कि किसी अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने की अंगूठी 22, सोने का लकेट 06, कान का झुमका 04 , नाक का रिंग 04 , कान का चौन 02, एवं चांदी का कमर बंदी 01, चांदी का पायल 04 जोड़ी, चांदी का बिछिया 10 जोड़ी, चांदी का सिक्का 60 , चांदी का अंगूठी 04 , चांदी का ब्रेसलेट 01 , डायमंड कान का रिंग 01 पर हाथ साफ कर दिया था। चोरे गए सोने चांदी के जेवरात की कीमत कुल 2 लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है।
बहरहाल आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद अज्ञात चोरों के संबंध में कुछ पता नहीं चलने पर पीडि़त राजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने इस मामले की रिपोर्ट पुसौर थाने में लिखाई है। जिसके बाद पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।