दन्तेवाड़ा

बीटीओए के अध्यक्ष बने तरुण, सचिव मनोज
01-Aug-2024 9:32 PM
बीटीओए के अध्यक्ष बने तरुण, सचिव मनोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 1 अगस्त। ट्रक मालिकों के हितो के लिए संचालित बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) के 31 जुलाई को हुए वार्षिक चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात आए परिणाम में एसोसिएशन केा नया अध्यक्ष मिला। तरूण सोनी राम ने अपने प्रतिद्वंदी राकेश गौतम को 56 मतों से हराया। तरूण को 479 मत, राकेश को 423 मत मिले। बुधवार को हुए इस चुनाव में बीटीओए के 965 में से 921 सदस्यों ने इसमें भाग लिया। सात पदों के लिए यह चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दो पैनल के कुल 14 प्रत्याशी उम्मीदवार थे। 10 राउंड में मतगणना हुई।

तरूण पैनल में सचिव पद को छोडक़र सभी पद के लिए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। सचिव पद के लिए दो पत्ती राकेश पैनल से मनोज सिंह की जीत हुई। मनोज ने कृष्णा जीवन शुक्ला को 78 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज साहा एवं मनोज कुमार गुप्ता की जीत हुई। मनीष कुमार नायक कोषाध्यक्ष बने वहीं सहसचिव पद के लिए लक्ष्मण कुमार व अविनाश कर्मकार की जीत हुई। इस जीत के बाद समर्थकों ने आतिशबाजियां कर जीत का जश्न मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news