दुर्ग

राष्ट्रीय योग स्पर्धा: पंकज ने जीता स्वर्ण
02-Aug-2024 2:17 PM
राष्ट्रीय योग स्पर्धा: पंकज ने जीता स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अगस्त।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी क्रीड़ा सेल और सीएफसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन कमेटी स्पोर्ट्स द्वारा राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे शहर में किया गया। इस प्रतियोगिता में अनेक राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पंकज यादव ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक हासिल किया। 

पंकज यादव ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काठमांडू से स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊँचा किया था। अभी वर्तमान में वह सुराना महाविद्यालय योग विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर पदस्थ है तथा योग शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा व समस्त सहायक प्राध्यापकों ने बधाइयां दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news