बलौदा बाजार

बारिश से मार्ग ध्वस्त, विधायक ने मरम्मत के दिए निर्देश
02-Aug-2024 2:24 PM
बारिश से मार्ग ध्वस्त, विधायक ने मरम्मत के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 अगस्त।  शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चार दिवस तक  हुई झमाझम बारिश के बाद अनेक गांव को जोडऩे वाली प्रमुख सडक़े जहां ध्वस्त हो गई वही कई सडक़ो पर बड़े-बड़े गड्डे निकल आए,जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मिलने पर विधायक इंद्र साव ने तत्काल अधिकारियों को सडक़ों को ठीक और दूरस्त करने का निर्देश दिया है।

शहर और ग्रामीण अंचलों में पिछले सप्ताह लगातार हुई अनवरत मूसलाधार बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, जिसके चलते अनेक घरों में बारिश का पानी भरने की शिकायत भी खूब मिली।वहीं बारिश का पानी सडक़ों पर बहने,भरे रहने के कारण पानी ने सडक़ो के निर्माण की गुणवत्ता को उजागर कर दिया।

बारिश थमने के बाद अनेक गांव की सडक़ो की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अगर कोई  कोई गंभीर मामला सामने आ जाए तो उस गांव तक चार पहिया वाहनों को पहुंच पाना बड़ा कठिनाई जनक होगा। ग्राम सेमरिया ब से मटिया जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विधायक इंद्र साव के पास पहुंचते ही विधायक इंद्र साव ने मामले की नजाकत और भविष्य में गांव में आवा जाही को ध्यान में रखते हुए उक्त गांव की सडक़ को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। विधायक इंद्र साव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण अनेक गांव की सडक़ो की बहुत दयनीय हालत है जिसका शीघ्र मर्रम्मत किया जाना निहायत जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news