महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 2 अगस्त। भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागबाहरा का निर्वाचन जिला कार्यालय निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक रामकुमार साहू व सुशील शर्मा के उपस्थिति एवं बागबाहरा निर्वाचन अधिकारी शेष नारायण साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी व्यास नारायण बंजारे एवं डिगेश्वर साहू के द्वारा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया।
अध्यक्ष पद के लिए पंकज हरपाल एक मात्र उम्मीदवार होने की वजह निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष के 6 पद के लिए भी मनोज एस गोयल, राजेश सोनी, देवेश साहू, जीवन बाला शर्मा, निर्मला देवांगन, श्यामा चंद्राकर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
भारत स्काउट गाइड संघ बागबाहरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज हरपाल द्वारा स्थानीय संघ परिषद की गठन किया गया।
परिषद् एवं कार्यकारिणी का गठन में संरक्षक सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक द्वारिकाधीश यादव के साथ-साथ महेंद्र चंद्राकर, रूपेश गोयल, विवेकानंद ठाकुर, अंकित बागबाहरा को भी संरक्षक के रुप में मनोनीत किया गया। साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अंचल के गणमान्य नागरिक चुन्नीलाल साहू, लालचंद्र जैन, नरेश चंद्रकार, विष्णु महानंद, भैय्या लाल चंद्रकार, वित्त विभाग में अशोक अग्रवाल, बंशी चंद्रकार, गिरीश पटेल,मीडिया प्रभारी में सुरेश नरेडिया, रवि सेन, महेश हरपाल सुरेद्र श्रीवास्तव ,गगन को मनोनित किया।