महासमुन्द

नगरीय समस्याओं का निराकरण करना शिविर का मुख्य उद्देश्य-डॉ. विमल चोपड़ा
02-Aug-2024 2:35 PM
नगरीय समस्याओं का निराकरण करना शिविर का मुख्य उद्देश्य-डॉ. विमल चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके वास्तविक समस्याओं से रूबरू होने तथा उनके मांगांं एवं समस्याओ का निराकरण करने सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज नगरपालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 5, 7 एवं 10 के नागरिकों के स्थानीय समस्याओं का निवारण के लिए शासकीय प्राथमिक शाला अंबेडकर स्कूल में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आज आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे थे।

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष अनिता जी रावटे, पार्षद देवीचंद राठी, मीना वर्मा, महेन्द्र जैन, महेन्द्र सिक्का, हनीश बग्गा, जितेन्द्र साहू, पप्पू ठाकुर, सुनिता साहू, हेमकांति देवांगन, गोविंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर शिविर में पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने शिविर का जायजा लेते हुए नागरिकों से अपनी मांग एवं समस्याओं के संदर्भ में आवेदन देकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नगरीय समस्याओं का तत्काल और समय-सीमा में निराकरण करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में शिविर को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए एक बेहतर मंच बनाया गया है। उन्हेंने कहा कि नगरपालिका छोटी-छोटी समस्याओं जैसे सफाई, बिजली, पानी आदि का तत्काल निराकरण करें। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को कहा। चोपड़ा ने कहा कि इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। साथ ही इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।

शिविर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जी रावटे ने कहा कि यदि आपके पास समस्याओं की सूची है, तो सरकार के पास समाधान का संकल्प है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार पर पहुंची है ऐसे अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और अपनी समस्याओं को खुलकर बताएं। शिविर को स्थानीय पार्षद मीना वर्मा और देवी चंदराठी ने भी संबोधित किया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण आदि से संबंधित 214 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें विभिन्न मांगों से संबंधित 200 व 14 शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरूवार 01 अगस्त को जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन शिव चौक नयापारा में किया जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 6,8,9 एवं 11 के नागरिकों के मांग एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news