दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अगस्त। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार बचेली पालिका में आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के पांचवे दिन 1 अगस्त, गुरूवार को पुराना मार्केट लेबर हाटमेंट शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ। जानकारी के अनुसार 28 जुलाई से शुरू हुए इस शिविर में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से दो शिकायत आवेदन पत्र मिले है। इसके साथ ही 12 आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया है। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इस आयेाजन नगर के सभी वार्डों के लिए किया जा रहा है जिसका समापन 10 अगस्त को होगा।
ज्ञात हो कि नगर निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पेयजल, नल जल आपूर्ति, राशन कार्ड, समाजिक सहायता योजना, आयुष्मान, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, नालियों की सफाई, गड्ढ़े पाटना, स्ट्ीट लाईट मरम्मत के निराकारण के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, खाघ विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियो की मौजूदगी रही।