धमतरी
विस अध्यक्ष से भी मुलाकात की, पूर्व विस अध्यक्ष धरमलाल कौशिक रहे साथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अगस्त। रत्नाबांधा चौक से कॉलेज मोड़ तक, सिहावा चौक से नहर नाका और रुद्री रोड की सडक़ धमतरी की 3 भुजाओं जैसी है। इन्हीं सडक़ों पर धमतरी के स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, प्रशासन, पर्यटन आदि का बोझ है। तीनों प्रमुख सडक़ों के विकास के लिए भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
पं. राजेश ने धमतरी की सडक़ों के विकास के लिए सीएम के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक का भी ध्यान आकृष्ट किया। पं. राजेश शर्मा जल्द ही इन तीनों सडक़ों का चौड़ीकरण डिवाइडर और ग्रीनरी के साथ करने की मांग की। साथ ही इन सडक़ों की लॉन्ग लाइफ के लिए ड्रेन टू ड्रेन भी बनाने का आग्रह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया।
5 साल के कांग्रेस शासन में सडक़ जर्जर
पं. राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को सडक़ों के हालात से अवगत कराया। बताया कि पिछले 5 साल के कांग्रेस शासन में धमतरी की सडक़ों का हाल बेहाल हो गया, जो मरम्मत हुई, वो भी अब खराब होने लगी है। खासकर उन्होंने रत्नाबांधा मार्ग, सिहावा रोड और रुद्री रोड के लिए डिवाइडर व हरियाली के साथ चौड़ीकरण की मांग सीएम के सामने रखी।
सीएम ने पं. शर्मा द्वारा किए गए जनहित की मांग को गंभीरता से लिया। इन जरूरी मांगों को हर संभव पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान डॉ. रमन सिंह के निज सहायक सुमित उपाध्याय और धरमलाल कौशिक के निज सहायक राकेश निर्वाण व अन्य उपस्थित रहे।