दुर्ग
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शपथ ग्रहण
02-Aug-2024 3:51 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अगस्त। भारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी.एड. व डी.एड. के सभी विद्यार्थियों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वह अपने आसपास के गांव तथा गली मोहल्ले के सभी निरक्षर जनों को साक्षर करने का अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी अखिलेश सेन द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मौर्य तथा प्राध्यापक डॉ. स्वाति पाण्डेय, डॉ. मजू साहू, डॉ. गायत्री गौतम, हेमलता चन्द्राकर, दुर्गा श्रीवास्तव, नीलम त्रेहान सहित बड़ी संख्या में बी.एड. एवं डी.एड. के विद्यार्थी उपस्थित थे।