दुर्ग

राज्य मिनी शतरंज स्पर्धा शुरू
02-Aug-2024 3:53 PM
राज्य मिनी शतरंज स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला शतरंज संघ दुर्ग एवं अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 से 4 अगस्त तक भिलाई सेक्टर 6 के अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप के अंडर 7 एवं अंडर 11 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने किया।

इस अवसर पर राठी ने शतरंज खेल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए खेल भावना से खेलने तथा प्रदेश के समस्त जिलों से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने नन्हे बालक,बालिका खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की आप में से कोई भी खिलाड़ी हम्पी या आनंद बन सकता है। प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन, अनीस अंसारी, चित्रांश अग्रवाल विशेष रूप से मंचासीन थे।

अंडर 7 एवं 11 में 3 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ी

 छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी चेस चैंपियनशिप के अंडर 7 एवं अंडर 11 के बॉयज एवं गल्र्स केटेगरी में प्रथम दिन 3 मैच खेला गया, जिसमें 3 अंकों के साथ शीर्ष पर अंडर 7 के गल्र्स केटेगरी में स्वीकृति, अनिका गुप्ता अंडर 7 के बॉयज केटेगरी में ओम अग्रवाल, अक्षत राज डांगरे ,अवयुक्त अग्रवाल, तुषार यादव तथा अंडर 11 के गल्र्स केटेगरी में अनिरुधि अनंत, राशि वरुडकर, इशिका अरण्या मढक़े, अंडर 11 के बॉयज केटेगरी में अद्वित धांडे, अद्वित पांडे, रुद्रांश अमेटी, प्रांजल विश्वाल, प्रणव अग्रवाल तीन मैचों में 3 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर चल रहे है। अंडर 7 एवं अंडर 11के बॉयज एवं गल्र्स केटेगरी में कुल 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news