दुर्ग

ट्यूबलर पोल में लगी लाइट चालू
02-Aug-2024 3:59 PM
ट्यूबलर पोल में लगी लाइट चालू

दुर्ग, 2 अगस्त। निगम क्षेत्र अंतर्गत 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति धमधा रोड से करहीडीह चौक तक शाम को बरसते पानी में ट्यूबलर पोल में लगी लाइट को त्यौहारी सीजन को देखते हुए धमधा रोड स्थित भारत पेट्रोल के पास विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने 46 पोल में लाइट को चालू किया गया। 47 लाख से सडक़ मार्ग रौशन हुआ, जिससे यातायात में आमजन को परेशानी नहीं होगी।

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि शहर के चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में भी शहर जगमगाने लगा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वार्डो में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट को लगातार बदलवाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा शेष बचे हुए स्ट्रीट लाइट व सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात अधिकारियों से कही।

आज के लाइट शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित दीपक साहू, उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर, पार्षद उषा ठाकुर बृजलाल पटेल, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सुरेश केवलानी,अभ्युदय मिश्रा, आयुष शर्मा, विनोद सेन, बालमुकुंद साहू आदि मौजूद थे।

 

लंबे समय से पार्षद एवं वार्ड के नागरिको की मांग पर नगर निगम द्वारा क्षेत्र का प्रोजेक्ट तैयार किया था। उसकी मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर लगाया गया। धमधा रोड (रुतवा टाईल्स) से पुल बोगदा तक ट्यूबलर पोल में प्रकाश व्यवस्था कार्य 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था हेतु प्राप्त स्वीकृति अनुसार 46 विद्युत पोल में लाइट लगाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news