दुर्ग

रविशंकर स्टेडियम स्थित एसएलआरएम सेंटर से हटेगा डंप कचरा
02-Aug-2024 4:00 PM
रविशंकर स्टेडियम स्थित एसएलआरएम सेंटर से हटेगा डंप कचरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 अगस्त। शहर के बीच कचरा कलेक्शन सेंटर में डंप कचरे को हटाने को लेकर शिकायत के बाद अब यहां से डंप कचरा हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। विधायक गजेंद्र यादव ने विगत 15 दिन पूर्व निगम आयुक्त को निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में निगम द्वारा कचरे को हटाए जा रहे कार्य का निरीक्षण करने शहर विधायक गजेंद्र यादव स्वयं महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम आयुक्त सहित उनकी टीम के साथ एसएलआरएम सेंटर पहुँचे और कचरे के ढेर को हटाने के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए। जल्द ही कचरा हटने के बाद यहां से गुजरने वाले नागरिकों को बदबू से राहत मिलेगी।

 निगम द्वारा रविशंकर स्टेडियम के पास गौरव पथ मेन रोड किनारे एसएलआरएम सेंटर को डंपिंग यार्ड बनाने के कारण क्षेत्र में बदबू फैलने के कारण नागरिकों द्वारा कचरा कलेक्शन सेंटर से कचरे हटाए की मांग विगत 15 दिन पूर्व योगा करने आने वाले एवं वहां के नागरिकों द्वारा की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए निगम आयुक्त से चर्चा कर इसे हटाने निर्देशित किये थे जिसके बाद से कचरे हटाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्य का निरीक्षण करने सुबह विधायक यादव स्वयं मौके पर पहुँचे और निगम के अधिकािरयों को बुलाकर एसएलआरएम सेंटर में डंप कचरा को चैन माउंटेन और हाइवा की मदद से हटाने के काम का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने कहा। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, पार्षद कांशीराम कोसरे, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, ईई नेताम, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि स्टेडियम के पास संचालित एसएलआरएम सेंटर के भारी मात्रा में कचरा डंप होने कारण बदबू फैलने से सभी परेशान थे। पास में ही स्कूल, कॉलेज है। यहीं स्टेडियम है जहां खिलाडिय़ों का आना जाना लगा रहता है, सडक़ के इस हॉस्टल है तथा पास में दादा दादी पार्क है जहाँ बड़ी संख्या में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते है। लेकिन मेन रोड एसएलआरएम सेंटर लगा होने के कारण यहां गुजरने वालों बदबू का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सभी लोग परेशान रहते है। निगम के अधकारियों ने बताया कि आने वाले 3-4 दिन में कचरा पूरा हट जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news