रायगढ़

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, वीडियो फैलाने की धमकी दे ब्लैकमेल, सक्ती से गिरफ्तार
02-Aug-2024 7:05 PM
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, वीडियो फैलाने की धमकी दे ब्लैकमेल, सक्ती से गिरफ्तार

रायगढ़, 2 अगस्त।  घरघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक्सटॉर्शन की शिकार हुई युवती की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सक्ती जिले में दबिश देकर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना घरघोड़ा में पुलिस चौकी खरसिया से प्राप्त हुई बिना नंबरी अपराध डायरी पर  धारा 308(2) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट के तहत आरोपी दीपेश शर्मा निवासी अडभार, जिला सक्ती पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्ती रवाना किया गया तथा पीडि़त युवती का महिला अधिकारी से कथन कराये जिसमें युवती बताई की इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसे एक्सेप्ट की, चौटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती का बताया था।

दोनों एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे। मार्च 2024 में एक दिन बातचीत के दौरान युवक ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया तथा उस आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर फेक आईडी बनाकर अपलोड करने धमकी देने लगा।

युवती बताई कि आरोपी दीपेश शर्मा उसे धमकी देकर रूपए मांगने पर अपने मंगेतर से फोन पे कर दीपेश को 1,000 भेजी, उसके बाद दीपेश 2,000 की मांग किया नहीं दी तो युवती के जीजा काल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया, जिसके बाद युवती परिवार वालों से सलाह मशवरा कर कल पुलिस चौकी खरसिया में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

घरघोड़ा पुलिस द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दीपेश कुमार शर्मा (19)की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया। आरोपी से एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल की जब्ती कर आरोपी को उद्यापन व आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news