सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 मरीजों की मौत
02-Aug-2024 8:00 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 मरीजों की मौत

  पार्षद की शिकायत के बाद जांच दल गठित  

7 अगस्त तक देंगे रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 अगस्त। सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बीते दिनों हुई 2 मरीजों की मृत्यु के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद आलोक दुबे की शिकायत पर लापरवाही के कारण मृत्यु होने पर त्वरित कार्रवाई की गई है।

 सरगुजा कमिश्नर द्वारा कार्यवाही स्वरूप जांच हेतु तीन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह जांच दल शिकायत के तथ्यों की जांच कर 7अगस्त तक अपनी रिपोर्ट संभागायुक्त के समक्ष सौंपेगा। इस जांच दल में उपायुक्त आरके खूंटे, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव और आयुक्त कार्यालय से लेखाधिकारी ईरमा तिग्गा शामिल हैं।

शिकायतकर्ता आलोक दुबे के पत्र अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में डॉक्टर एवं नर्स की लापरवाही से मरीजों की मृत्यु होने की शिकायत की गई है। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा संभागायुक्त ने जांच दल गठित कर तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news