दन्तेवाड़ा

दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन
03-Aug-2024 2:41 PM
दिव्यांग महिलाओं  को सिलाई मशीन

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त। जिले के जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं को अपने पैरों में खड़ा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इस कड़ी में जिले की 2 दिव्यांग महिलाओं ने विगत दिवस अपनी इसी समस्या पर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाया था । जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए उप संचालक समाज कल्याण को निर्देशित किया था।

तत्संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग महिलापुष्पा सोनी, वार्ड क्रमांक 4, महावीर नगर गीदम एवं रीता सरकार, वार्ड क्रमांक 10, पुराना मार्केट बचेली को जीविकोपार्जन हेतु एक-एक नग सिलाई मशीन प्रदान किया गया। इस दौरान दोनों महिलाओं ने भावुकतापूर्ण जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल पर साधुवाद दिया। आँखों में खुशी के भाव लेकर उनका कहना था कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके इस मांग का शीघ्र समाधान हो पायेगा और वे तहे दिल से आभार व्यक्त करती है कि उनके गुजर बसर में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संतोष टोप्पो प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news