बलौदा बाजार
छोटे से कमरे में खिडक़ी भी नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। जिले के मरदा गाँव में 14 गायों को एक कमरे मे बंद कर दिया गया था, जहाँ सभी मृत अवस्था में मिली। घटना की सूचना तब मिली, जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने तहसीलदार व एसडीओपी पुलिस को गांव मरदा भेजा और बंद कमरे को जेसीबी से तुड़वाकर मृत गायों को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया।
घटना स्थल की तस्वीर दिखाई दी वह दिल दहला देने वाली थी एक छोटे से कमरे में 14 गायों को बंद कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था, जहाँ न खिडक़ी भी नहीं थी और भूख प्यास व घुटन से उनकी मौत हो गई।
गांव वाले मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं, इतना जरूर कहा कि गांव में खेत में लगे फसल की रक्षा के लिए सभी लोग मिलकर गायों को एक जगह रखते हैं तथा चारा पानी का इंतजाम सब मिलकर करते हैं। पर यह कौन किया नहीं पता है।
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और एसडीएम को आदेश दिया गया है कि घटना की जांच करें और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें, वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की गौठान योजना को कहा कि पूरी तरह भ्रष्टाचार हुआ है हमारी सरकार जल्द नयी योजना लाकर इस पर कार्य करेगी, पर कब तक इस पर कुछ नहीं कहा।
जिला प्रशासन ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना पर संलिप्त पाये गये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।