बलौदा बाजार

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
03-Aug-2024 2:48 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 अगस्त।
घर का ताला तोडक़र, अंदर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी सहित कुल 1.50 लाख का सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा बिलासपुर से बाईक में आकर अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं भाटापारा शहर में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी सेंडी उर्फ संतोष से चोरी का 20,000 नगद बरामद किया गया।

विजय सबलानी निवासी टेउराम कॉलोनी हेमू कल्याणी वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 27 जुलाई को मैं पारिवारिक काम से रायपुर गया था। उसी रात्रि बड़े भाई द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे घर का ताला तोडक़र, घर अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। कि सूचना पर मैं सुबह 07.30 बजे लगभग अपने घर आया, तो देखा, कि मेरे घर का ताला टूटा था, अंदर सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडक़र घर में रखे अलमारी को खोलते हुए उसमें अंदर रखा सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी 50,000 सहित कुल 1,50,000 का मशरूका चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में भाटापारा शहर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं भाटापारा शहर के विभिन्न स्थानों में लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। साथ ही साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भी आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें पुलिस टीम को आरोपी के बिलासपुर तरफ भागने के संबंध में पता चला। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार तीन दिनों तक सर्च अभियान चलाते हुए आरोपी का खोजबीन किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल एक आरोपी सेंडी उर्फ संतोष को पकड़ा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news