रायगढ़

9 टन अवैध कबाड़ जब्त, ढाबा संचालकों पर कार्रवाई
03-Aug-2024 2:49 PM
9 टन अवैध कबाड़ जब्त, ढाबा संचालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अगस्त। 
गुुरुवार की सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिनों से ग्राम बादपाली के मनोज ढाबा और ग्राम तिलगा के पटेल ढाबा के सामने अवैध रूप से लोहा के पाइप, छड़ के टुकड़े, वाहनों के पार्ट्स काफी मात्रा में डंप किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी प्रशात राव हमराह स्टाफ के साथ ढाबों पर रेड किया गया।

पुलिस टीम को ग्राम बादपाली मनोज ढाबा के पास रेड में लोहे की पाइप, छड़, लोहे की जाली, एंगल विभिन्न कबाड़ के पार्ट्स वजन लगभग 3.5 टन कीमती 1,05,000 का मिला ढाबा संचालक मनोज सिंह (42) के पास कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी मनोज सिंह से जब्ती की गई।

इसी कड़ी में ग्राम तिलगा के पटेल ढाबा पर पुलिस ने रेड कार्रवाई में लोहे का छड़, एंगल, चैनल, पाइप इत्यादि करीब 5.5 टन कीमती 1.50 लाख का मिला। मौके पर उपस्थित ढाबा के पंचराम पटेल (42) ने कबाड़ के संबंध में कोई कागजात-लाइसेंस नहीं होना बताया। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपी-मनोज सिंह व पंचराम पटेल के विरूद्ध चोरी की संपत्ति के संदेह पर थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक इस्तगासा क्रमांक 52, 53 धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news