धमतरी
शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत बच्चों का टीकाकरण
03-Aug-2024 2:52 PM
कुरुद, 3 अगस्त। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के निर्देश पर नगर पंचायत कुरुद के वार्ड नंबर 14 संजय नगर स्थित आंगनवाडी में शिशु संरक्षण माह अभियान के अंतर्गत बच्चों को टीकाकरण एवं विटामिन ए की खुराक दी गई।
इस अवसर पर सभापति मनीष साहु ने कहा कि सभी बच्चों को नियमित टीकाकरण एवं विटामिन की खुराक समय समय पर देते रहना चाहिए। उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि वें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी में जा कर बच्चो को टीकाकरण अवश्य कराएं।
इस अवसर परजीवन दीप समिति पूर्व सदस्य सन्तोष प्रजापतिप्रजापति, स्वास्थ्य सहायिका रूपमती नेताम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी चन्द्राकार, मितानिन सीमा साहु, कमलेश्वरी सेन, रजनी साहु, कार्यकर्ता तुलसी सोनी, आदि उपस्थित थीं।