दुर्ग
महिलाओं ने मनाया हरेली महोत्सव
03-Aug-2024 3:56 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की नगर इकाई की महिलाओं ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित डॉ. खूबचंद बघेल वाचनालय कुर्मी भवन में बड़े धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ हरेली महाउत्सव त्योहार मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्मी महिला नगर अध्यक्ष योगिता वर्मा थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में हरेली महाउत्सव को समाज के लिए गौरव बताया और कहा की ऐसे आयोजनों में महिलाओं की भूमिका अहम होती है।
हरियाली प्रकृति एवं समाज के साथ महिलाओं के लिए श्रृंगार के समान होती है। इस हरेली महोत्सव में अनेक प्रकार के खेल जैसे खो-खो फुगड़ी, अंताक्षरी, रिकॉर्डिंग डांस किये गए। कार्यक्रम के अंत में विजेता महिलाओं को पुरस्कार भी बांटे गए।