गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। नगर सेलून संघ एवं नगर सेन समाज गोबरा नवापारा द्वारा मां के नाम एक पेड़ लगाने के कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला बढ़ई पारा स्कूल में पौधारोपण किया गया।
सर्व प्रथम विद्यालय के प्राचार्य ने आम के पौधे का रोपण किया। मुख्य अतिथि चतुर जगत (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) एवं नगर सेलून संघ अध्यक्ष संतु राम सेन, संरक्षक गण शंकर लाल सेन, गोविंद सेन, आनंद दिवाकर एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सेलून संघ के सदस्यों द्वारा अनेकों प्रजाति के पेड़ पौधे स्कूल प्रांगण में रोपण किया गया।
इस अवसर पर अतिथि एवं नगर सेलून के अध्यक्ष के द्वारा पेड़ महत्व बताया गया और सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाने की बात कही। इससे हमारे आसपास का पर्यावरण भी शुद्ध होगा एवं हमें बीमारी से भी बचेंगे।
पौध रोपण कार्यक्रम के अवसर पर नगर सेलून संघ अध्यक्ष संतु राम सेन, उपाध्यक्ष चंदन सेन, सचिव विजय सेन, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सेन, संरक्षक गोविंद सेन, शंकर सेन, आनंद दिवाकर, रमन श्रीवास,भंडारी सेन, अनिल सेन, युवराज सेन, प्रमेंद्र सेन, मोती सेन, प्रमोद सेन ,केशव सेन, नरसिंग सेन, खेमू सेन, राजू जीवन सेन, अमित सेन, गिरधारी सेन,राजू, मंगल सेन, पवन सेन और आदि सदस्य मौजूद थे।