रायपुर
कल नहीं आएगी हावड़ा मुंबई मेल
03-Aug-2024 4:43 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। रैक अनुपलब्धता के कारण आज 03 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल रद्द रहेगी।
यह ट्रेन कल बिलासपुर रायपुर दुर्ग रूट पर अनुपलब्ध रहेगी। पिछले दिनों चक्रधरपुर के पास हुई दुर्घटना के कारण मेल समेत कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया गया था । इस वजह से ट्रेनें देर से पहुंची और रैक अनुपलब्ध है। आज ट्रेन रद्द किए जाने से यात्रियों खासकर आरक्षित टिकिट धारी यात्रियों को नागपुर भुसावल,नासिक मुंबई जाने दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।