रायगढ़

अलग-अलग मामले में महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
03-Aug-2024 6:56 PM
अलग-अलग मामले में महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 अगस्त। अवैध शराब की शिकायतों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपने स्टाफ के साथ कोड़ातराई के सारथी पारा पहुंचे। जहां रहवासियों ने कोड़ातराई सारथी पारा के रहने वाले राजेश सारथी, गोपाल सारथी, अशोक सारथी और विवेक लहरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर माहौल खराब करने की शिकायत की। थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा सभी संदेही के घर गवाहों को साथ लेकर शराब रेड कार्रवाई किया गया।

आरोपी राजेश सारथी के पास से 07 लीटर अवैध महुआ शराब मिला जिसकी जब्ती गई। संदेही  अशोक कुमार, विवेक लहरे, गोपाल सारथी सभी निवासी कोड़ातराई हरिजन मोहल्ला थाना जूटमिल के घर छापेमारी में अवैध शराब नहीं मिला।

संदेही अनावेदक उत्तेजित होकर पुलिस के समक्ष मोहल्लेवालों को लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए थे। शांति व्यवस्था के लिए जूटमिल पुलिस द्वारा तीनों पर पृथक-पृथक धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3) बीएनएस के तहत प्रबंधक कार्रवाई के तहत की गई है।

वहीं आज ग्राम डूमरपाली में शराब रेड कार्रवाई में आरोपी सेठ राम सतनामी के कब्जे से 40 180 उस वाले पन्नी पाउच (07 लीटर) महुआ शराब की जब्ती की गई है तथा बोदाटिकरा में आरोपी सुमित सोनी गुरु राम सोनी निवासी बोदाटिकरा के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब एवं आरोपिया, बृज मिरी के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। अवैध शराब के साथ पकड़े गए चार आरोपियों से कुल 29 लीटर महुआ शराब की जब्ती कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news