रायपुर
पीएससी, व्यापमं भर्ती का वार्षिक कैलेण्डर बनाएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। वित्त विभाग ने सभी एसीएस / प्रमुख सचिव / सचिवों से विभागों में रिक्तियों की पूर्ति के अगले 5 वर्ष की कार्य योजना बनाने कहा है ।
ताकि पीएससी, व्यापमं को भर्ती का वार्षिक कैलेण्डर बनाने में सहूलियत हो एवं प्रत्येक वर्ष समयबद्ध भर्ती हो।
वित्त सचिव मुकेश बंसल ने एक पत्र जारी कर कहा है कि सामान्यत: विभाग रिक्त पदों पर भर्ती की सहमति के वित्त को भेजे जाने वाले प्रस्तावों का समुचित विश्लेषण नहीं किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे ई- एचआरएमएस लागू करें। जिससे कि विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का ई डाटाबेस तैयार हो सके। विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के ऑनलाईन अवकाश, अचल संपत्ति का वार्षिक विवरण, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन ईएचआरएमएस के माध्यम से ही संपादित किये जाएं। इससे शासकीय सेवकों के सेवा संबंधी समस्त मामलों का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा तथा स्थानांतरण एवं पदों की युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही भी सुगमता से होगी।
बंसल ने यह भी कहा है विभागों में अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच समय पर न होने से अनिर्णय की स्थिति बनी रहती है। विभागीय जांच के प्रकरणों में सामान्य प्रशासन विभाग के 14मई के निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार निलंबन के प्रकरणों में भी समय पर आरोप पत्र जारी नहीं किये जाने तथा जांच की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नहीं करने के कारण विलंब होता है। अत: इन प्रकरणों में भी तेजी लाकर समय-सीमा निर्धारित कर कार्यवाही पूर्ण की जाये। कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर भी त्वरित कार्यवाही की जाए। एवं देरी को लिए जिम्मेदार अधिकारी पर भी कार्यवाही करें।
भर्ती के संबंध में विभाग मानव संसाधन प्रबंधन के हिसाब से कम से कम आगामी 5 वर्ष के लिये भर्ती योजना बना लें एवं स्थायी वित्त निर्देश के अनुसार वार्षिक प्रस्ताव भेजें।