दन्तेवाड़ा

जन समस्या निवारण शिविर का जायजा लेने अधीक्षण अभियंता पहुंचे बचेली
03-Aug-2024 10:32 PM
जन समस्या निवारण शिविर का जायजा लेने अधीक्षण अभियंता पहुंचे बचेली

16 आवेदनों का निराकरण

बचेली, 3 अगस्त। नगर पालिका बड़े बचेली में चल रहे जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के सातवें दिन क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर से आये बस्तर संभाग के अधीक्षण अभियंता एन एन उपाध्याय ने शिविर का जायजा लिया। साथ ही प्राप्त आवेदनों  जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव ने बताया कि कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 46 आवेदन विभिन्न मांगों के हैं तथा दो शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से 16 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। साथ ही पालिका को 9600 रूपये विभिन्न करों की राशि प्राप्त हुई।

शिविर के दौरान पालिका अध्यक्ष पूजा साव, सीएमओ पीटीएम कृष्णा राव, अभियंता गौरव साव, सहित उपाध्यक्ष पार्षद, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी रही ।

 गौरतलब है कि  राज्य शासन के निर्देश पर नगर निकायों में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। उसी के तहत बचेली नगर पालिका के 18 वार्डों के निवासियों के लिए राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, साफ सफाई, पेंशन, भवन अनुज्ञा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सडक़,नाली पुलिया निर्माण, आयुष्मान कार्ड अन्य कार्यों का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news